पैरों पर भी होते है Open Pores करें ये काम हमेशा के लिए हो जाएंगे गायब | Boldsky

2022-03-04 180

वैसे तो बड़े-बड़े रोमछिद्र या ओपन पोर्स चेहरे पर अधिक देखने को मिलते हैं। लेकिन कई बार यह पैरों पर भी दिखने लगते हैं। पैरों पर बड़े और काले रोमछिद्र पैरों की खूबसूरत को खराब कर देते हैं। पैरों पर बड़े रोमछिद्र होने की वजह से अक्सर लड़कियां शॉर्ट ड्रेसेज, स्कर्ट आदि नहीं पहन पाती हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए वे कई महंगे प्रोडक्ट्स यूज करती हैं, लेकिन आप चाहें कुछ उपायों से भी ओपन पोर्स को बंद कर सकती हैं।

By the way, large pores or open pores are more visible on the face. But sometimes it starts appearing on the feet as well. Big and black pores on the feet spoil the beauty of the feet. Often girls are not able to wear short dresses, skirts etc. due to the large pores on the legs. To get rid of this problem, they use many expensive products, but you can also close the open pores with some measures.

#Openpores #Legopenpores

Videos similaires